Accident During Illegal Mining In Rajasthan|अवैध खनन के दौरान पहाड़ गिरा, Haryana Two Laborers Died

2022-10-14 1

#Illegal Mining #BijasnaVillage #Rajasthan
हरियाणा के नूंह में बॉर्डर पर स्थित बिजासना गांव में गुरुवार देर रात 11 बजे खनन के दौरान पहाड़ से चट्टान गिर गई। अधिकारियों के मुताबिक, मलबे के 7 मजदूर दब गए। 10 से ज्यादा गाड़ियां भी चट्टान के नीचे दबी हैं। बिजासना राजस्थान में स्थित है। वहीं हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के नाम अजहरुद्दीन और शहजाद हैं।

Videos similaires